चंडीगढ़, 9 मार्च (ट्रिन्यू)
भारतीय सुरक्षा बल (बीएसएफ) देश में रक्षा की प्रथम पंक्ति में राष्ट्र धर्म निभा रही है। बीएसएफ का सरहद पर सुरक्षा और शांति बनाए रखने में भी अहम योगदान है। यही नहीं बीएसएफ सीमाओं पर बढ़ने वाले अपराधाओं पर अंकुश लगाने में भी पूरी तत्परता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन कर रही है। यह बात खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने बीएसएफ सीमा भवानी शौर्य अभियान अधिकारिता राइड के बाइक रैली फ्लैग ऑफ सेरेनमी में जवानों को संबोधित करते हुए कही। बीएसएफ जवान हाकी सूरमा को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित नजर आए। बीएसएफ आईजी हरदीप सिंह ने कहा कि चाहे खेल या जीवन का कोई अन्य क्षेत्र, सभी जगह अनुशासन एवं लगन के बिना किसी भी लक्ष्य को हासिल करना संभव नहीं होगा।