प्रेम राज काश्यप/निस
रामपुर बुशहर, 17 जून
उपमंडल के ज्यूरी स्थित उन्नू महादेव मंदिर परिसर में आज पूर्ण आहुति के साथ 9 जून से चल रही पवित्र श्रीमद् भागवत कथा का विधिवत समापन हुआ। आज हवन में सैकड़ों लोगों ने शामिल हो कर पूर्णाहुति डाली। पूर्णाहुति के साथ जय श्रीकृष्णा, जय गोविंदा,जय उन्नू महादेव के नारों से पूरा ज्यूरी क्षेत्र गूंज उठा। श्री खंड कैलाश छड़ी यात्रा समिति ज्यूरी द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के कथा वाचक पूर्व डीजीपी बिहार गुप्तेश्वर पांडे ने 7 दिनों तक इस पवित्र कथा को सुनाया।
समिति के महंत बाबा मस्तगिर ने बताया समिति की ओर से रोज भंडारे का आयोजन भी किया गया। भंडारे में साधु महात्मा, आसपास के सभी ग्रामीण, स्कूल के छात्र, आईटीबीपी के जवान इत्यादि शामिल हुए। कथा का आयोजन शांति और जन कल्याण व वर्षा के लिए किया गया। इस अवसर पर समिति के प्रधान शिशु पाल,सचिव अशोक भारद्वाज, द्वारका दास, नरेश, अरविंद, पंकज, इत्यादि कई लोग उपस्थित रहे।