नारनौल, 15 जून (हप्र)
नगर परिषद चुनाव में चेयरपर्सन पद की निर्दलीय प्रत्याशी कमलेश सैनी ने कोजिंदा की ढाणी, नीरपुर, मोहल्ला महल, मोहल्ला खड़खड़ी, केशवनगर, बड़का बाग और मोहल्ला रावका में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि छत्तीस बिरादरी ने जो सम्मान पगड़ी उन्हें दी है, वह उसकी सदैव लाज रखेगी। इससे उनके मन को ओर मजबूती मिली है। इसी उत्साह से वह नगर निकाय क्षेत्र के हर गली-मोहल्लों में बिना भेदभाव के विकास कार्यों को पूरा करवाने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि शहर हो या हाल ही में शहरी क्षेत्र में शामिल गांव हो, हर जनमानस की बात सुनकर सकारात्मक सोच से उसकी समस्या का समाधान किया जाएगा।
इस ऐतिहासिक नारनौल नगरी को लोगों के साथ मिल-जुलकर आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए एक बेहतरीन लाइब्रेरी खोली जाएगी ताकि यहां युवा आए और नौकरी व आगे निरंतर पढ़ाई की तैयारी कर सके। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट, सड़क सौंदर्यीकरण के कार्य पर जोर दिया जाएगा। प्रत्याशी के साथ आई नप की निवर्तमान चेयरपर्सन भारती सैनी ने कहा कि पिछले पांच साल में समान रूप से हर वार्ड में विकास कार्य करवाएं गए है। अभी तक कई ऐसे प्रोजेक्ट है, जिन पर निरंतर कार्य चल रहा है। जनता के आशीर्वाद से कमलेश सैनी चेयरपर्सन बनने के बाद इन विकास कार्यों को तेजी से करवाया जाएगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि चुनाव माहौल कुछ समय के लिए होता है। नगर निकाय के लोग आपसी भाईचारा बनाए रखे और अच्छे उम्मीदवार को सफल बनाकर चेयरपर्सन बनाने का काम करें।
उन्होंने कहा कि 36 बिरादरी के सम्मान के लिए कमलेश सैनी को चेयरपर्सन बनाकर नगर परिषद में भेजे ताकि आमजन की उम्मीदों पर खरा उतरकर विकास कार्यों को अंजाम दिया जा सके। इस मौके पर सुरेंद्र नारनोलिया, विनोद सरपंच, हर्ष सिंघल, कृष्ण कुमार, ग्यारसी लाल मास्टर, अशोक सैनी, विजय कुमार, राहुल, महावीर प्रजापत, जसवंत नीरपुर, कैलाश नीरपुर, महाबीर शर्मा, संजय मान, सोनिया धनखड़, अमनकोर, लक्की सरदार, अनुराग अग्रवाल, सौरव जैन व नीरज स्वामी आदि लोग उपस्थित थे।