कैथल, 15 जून (हप्र)
प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि वकीलों का और हमारा काम एक जैसा है। वकील न्यायिक अदालतों में लड़ते हैं और हम जनता की अदालत में लड़ते हैं। अनिल विज बुधवार को नगर परिषद चेयरपर्सन पद की भाजपा जजपा गठबंधन प्रत्याशी सुरभि गर्ग के पक्ष वोटों की अपील करते हुए जिला बार परिसर में वकीलों को संबोधित कर रहे थे।
अनिल विज ने चेयरमैन प्रत्याशी सुरभि गर्ग के पक्ष में वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काम पर मुहर लगानी है और सुरभि गर्ग को जीत दिलवानी है।
विज ने कहा कि भाजपा के पास नेता, नीयत और नीति ये तीनों हैं, जबकि अन्य पार्टियों के पास जिन चीजों की कमी है। यदि उनके पास नेता हैं तो वे बिना पतवार की नाव की तरह हिचकोले खा रहे हैं। कुछ के पास नीयत है पर नीति नहीं, उसे जनता के मुद्दों का पता नहीं है। हमने विपक्ष में रहते हुए जनता की आवाज उठाई और अब हम जनता की आवाज हैं। विज ने आगे कहा कि दूसरी पार्टियां विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पा रही है जबकि हमने प्रजातांत्रिक व्यवस्था स्थापित की है। भाजपा में अच्छे नेताओं को अवसर दिया जाता है। नगर पालिका को छोटी इकाई कहते हुए उन्होंने इसे महत्वपूर्ण इकाई बताया। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, सडक़, सफाई आदि नगर पालिकाओं का दायित्व है। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान रविन्द्र तंवर, उपप्रधान संजीव बतान, सचिव कर्ण कालड़ा, सह सचिव सुनीता मलिक, कोषाध्यक्ष संदीप सैनी ने उनका स्वागत किया। सचिव कर्ण कालड़ा ने मंच संचालन करते हुए वकीलों की कुछ पुरानी मांगें पूरी करने की अपील की। इस मौके पर हैफेड़ के चेयरमैन कैलाश भगत, प्रदेश महासचिव वेदपाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, सुभाष चुघ, मुनीष कठवाड़, डा. रेणू गुप्ता, कुशलपाल सैन, राजू पाई, अशोक गोयल, चन्द्रभान दयोरा, बिजली निगम की डायरेक्टर ज्योति सैनी, जजपा जिलाध्यक्ष धूप सिंह माजरा, रणदीप कौल आदि भी उपस्थित थे।
बेहतरीन उम्मीदवार उतारे
विज ने कहा कि हमने नगर निकाय चुनावों में बेहतरीन उम्मीदवार उतारें हैं जो सहयोगी, साहसी और मेहनती हैं। कैथल से सुरभि गर्ग एक पढ़ी लिखी उम्मीदवार है जो काम में विश्वास रखती है। अग्निवीर योजना पर गृह मंत्री ने कहा कि यह एक सराहनीय योजना है। इससे युवा सेना में जाकर अपने देश की सेवा कर सकेंगे। विधायक लीलाराम, एडवोकेट रमेश गुप्ता, गठबंधन प्रत्याशी सुरभि गर्ग, राजबीर कादियान ने भी वकीलों को संबोधित किया।