सोनीपत, 3 फरवरी (हप्र)
कुंडली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में शामिल पंजाब के दो किसानों की बुधवार को मौत हो गई। मृतक पंजाब के जिला तरनतारन के गांव डल का जोगेंद्र और जिला बरनाला के चननवाल गांव का जसमैल गिल है। बताया गया है कि जोगेंद्र को 26 जनवरी को टीयर गैस के कारण संक्रमण हो गया था। पुलिस ने जोगेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराकर साथियों को सौंप दिया। पंजाब के जिला तरनतारन के गांव डल का रहने वालर जोगेंद्र (68) बुधवार तड़के कुंडली धरनास्थल पर बने अपने टेंट में मृत मिला।
साथ आए किसानों ने मामले की सूचना कुंडली थाना पुलिस व परिजनों को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं, बुधवार को दोपहर बाद कुंडली धरना स्थल पर पंजाब के ही जिला बरनाला के गांव चननवाल निवासी जसमैल सिंह (47) की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि किसान के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है।