चंडीगढ़/शिमला (ट्रिन्यू/निस) :
एक पखवाड़े से भीषण गर्मी का सामना कर रहे दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल के लोगों को बुधवार शाम से कुछ राहत मिली। काले बादलों, तेज हवाओं और हल्की फुहारों ने पारे की गर्मी उतार दी। हवाओं और हल्की बारिश के बाद पारा करीब पांच डिग्री नीचे आ गया। हालांकि हल्की बारिश से उमस बढ़ गयी। राहत की बात है कि मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में मौसम के गर्म रुख में नरमी आने के संकेत दिए हैं। उधर, जल्दी ही उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में प्री मानसून की बारिश होने की संभावना जताई गई है क्योंकि फिलहाल मानसून अपनी रफ्तार पर है और पूर्वोत्तर के बाद इसका रुख उत्तर की तरफ होगा। बुधवार शाम हिमाचल और पंजाब की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ सहित दोनों राज्यों के अनेक इलाकों में घने बादल छाए और कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। दिल्ली-एनसीआर में भी कई जगह बूंदाबांदी हुई। हिमाचल प्रदेश के अनेक हिस्सों में भी फुहारें पड़ीं। मौसम विभाग के अनुसार कांगड़ा, हमीरपुर, शिमला, कुल्लू, मण्डी, बिलासपुर, चम्बा, सिरमौर, किन्नौर और आसपास के क्षेत्रों में वर्षा हुई। मौसम विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार से सप्ताहांत तक अनेक स्थानों पर मानसून पूर्व वर्षा शुरू हो सकती है। विभाग ने 17 जून को राज्य में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का येलो अलर्ट भी जारी किया है।