गोहाना (निस):
गांव कथूरा के एक ग्रामीण का क्रेडिट एप ठीक न चलने पर कस्टमर केयर से संपर्क करना महंगा पड़ गया। फोन पर बात करने वाले साइबर ठग ने न केवल उससे क्रेडिट कार्ड की सूचना मांगी, बल्कि एक एप इंस्टाल करवा उसके क्रेडिट कार्ड से दो बार में 1,01,548 रुपये निकाल लिए। इसको लेकर ग्रामीण ने बरोदा थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव कथूरा निवासी चांद सिंह ने बताया कि उसने अपना क्रेडिट कार्ड एसबीआई से बनवाया था। उसके अनुसार उसने क्रेडिट एप ठीक न चलने के कारण कस्टमर केयर के नंबर पर संपर्क किया था।