गुरुग्राम, 2 फरवरी (हप्र)
गांव सांप की नंगली सीमा क्षेत्र में एक मादा तेंदुआ और दो लक्कड़बग्गघों के शव संदिग्ध हालत में बरामद किए गए हैं। तीनों शवों के उपर किसी तरह का कोई चोट का निशान नहीं पाया गया। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मौत किसी जहर आदि के कारण तो नहीं हुई है। पिछले कई दिनों से गांव में कुत्तों की मौत भी तेजी से हो रही है। तीनों शवों का पोस्टमार्टम डाॅक्टर्स के बोर्ड से करवाया जाएगा।
सोहना क्षेत्र का गांव सांप की नंगली अरावली हिल्स की गोद में बसा हुआ है। इस गांव की आबादी से करीब आधा किलोमीटर दूर खुले (अरावली की ढ़लान वाला क्षेत्र) क्षेत्र में ग्रामीणों ने पहले तेंदुए का शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना गांव के लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट के अधिकारियों को फोन कर बुलाया। वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट की टीम ने छानबीन के दौरान तेंदुए के साथ-साथ दो लक्कड़बघों के शव भी बरामद किए। दोनों लक्कड़बग्घों के शव एक दूसरे से करीब 50 फुट की दूरी पर पड़े थे जबकि तेंदुए का शव इनसे 100 मीटर से भी कम दूरी पर पड़ा था।
वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर राजेश चहल के अनुसार तेंदुआ व दोनों लक्कड़बग्घों के शव कब्जे में ले लिए गए हैं। इनका पोस्टमार्टम डाॅक्टर्स के बोर्ड से करवाया जाएगा। इसके बाद ही मौत के कारणों की जानकारी मिल पाएगी। उन्होंने बताया कि तेंदुआ मादा है और उसकी दो साल से ज्यादा आयु की प्रतीत होती है। दूसरी तरफ, स्थानीय निवासी राकेश का कहना है कि बीते कई दिनों से गांव में कई कुत्तों की मौत हो चुकी है।