पानीपत,13 जून (निस)
पानीपत में सिंचाई विभाग के रजबाहे की जमीन से विभाग व नगर निगम की संयुक्त टीम ने बाल विकास स्कूल से लेकर जाटल रोड तक अवैध कब्जे हटा दिये हैं और वहां पर मिट्टी आदि डालकर रास्ते को चलने लायक भी बना दिया है। जाटल रोड से लेकर सतकरतार कालोनी तक रजबाहे वाली भूमि पर ज्यादातर लोगों ने स्वयं ही उनके द्वारा किये गये अवैध कब्जों को तोड़ दिया है। सतकरतार कालोनी से लेकर शुगर मिल की दीवार तक फैक्टरियां बनी हुई हैं। इनमे से दो फैक्टरी मालिकों में रजबाहे वाली भूमि को लेकर आपस में ही विवाद बना हुआ है। एक फैक्टरी मालिक तो रजबाहे वाली भूमि को दूसरे की तरफ और दूसरा मालिक पहले वाले की तरफ रजबाहे की जमीन बतला रहा है। बताया जा रहा है कि फैक्टरियों की दीवार तक रजबाहे की टेल है, उससे आगे छोटा नाला शुगर मिल तक जाता था। दोनों फैक्टरियों के पास रजबाहे वाली भूिम की निशानदेही करवाने को लेकर सिंचाई विभाग के एसडीओ राजेश सोमवार को कानूनगो व पटवारियों की पूरी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और दोनों फैक्टरियों की रजिस्ट्री आदि कागजातों की जांच की है। सोमवार को राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कोई समाधान नहीं निकाल सके और अब फिर से रजबाहे वाली भूमि की पैमाइश करवाई जाएगी। दूसरी ओर बाल विकास स्कूल से लेकर सतकरतार कालोनी तक सैकड़ों लोगों के अवैध कब्जे हटाये गये हैं। अब जिन लोगों के अवैध कब्जों को तोड़ा गया है, उनका आरोप है कि फैक्टरी प्रभावशाली लोगों की हैं। इसलिये विभाग के अधिकारी फैक्टरियों को तोड़ने में देरी कर रहे हैं।
सिंचाई विभाग के एक्सईएन बोले : सिंचाई विभाग के एक्सईएन सुरेश सैनी ने बताया कि रजबाहे वाली भूमि पर बिना पक्षपात के अतिक्रमण हटाये जा रहे है। इनमें से ज्यादातर अतिक्रमण हटाये जा चुके हैं। एसडीओ राजेश ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम के साथ दोनो फैक्टरियों के पास निशानदेही की गई है, जोकि सोमवार को पूरी नहीं हो पाई। फैक्टरियों के पास की निशानदेही जल्द ही पूरी कर ली जाएगी और उसके बाद अतिक्रमण हटाया जाएगा।