बहादुरगढ़, 2 फरवरी (निस)
टीकरी बॉर्डर से बहादुरगढ़ बाईपास पर चल रहे आंदोलन स्थल पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा के निर्देश पर चेयरपर्सन शीला राठी के प्रतिनिधि संदीप राठी ने मंगलवार को पार्षदों के साथ मिलकर पेयजल व सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और सफाई कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर शीला राठी ने बताया कि टैंकरों से पेयजल की सप्लाई की जा रही है। किसान नेताओं ने बताया कि प्रशासन ने कुछ दिन पहले बिजली, पानी व सफाई की सुविधा आंदोलन स्थल पर खत्म कर दी थी। इस मौके पर नप के वाईस चेयरमैन विनोद कुमार, पार्षद युवराज छिल्लर, राजेश, खत्री, धर्मेंद्र वत्स आदि मौजूद थे।