इन्द्री, 11 जून (निस)
इन्द्री स्थित रेस्ट हाउस में किसानों और अधिकारियों के बीच गढ़ी बीरबल और लबकरी के बीच लगने वाली हाई वोल्टेज बिजली की लाइन को लेकर उत्पन्न विवाद के समाधान को लेकर हुई वार्ता में कोई समाधान नहीं निकल पाया। अधिकारियों ने इस वार्ता में किसानों द्वारा खेतों में लाईन लगाने के बदले मुआवजा देने की मांग पूरी करने में हाथ खड़े कर दिए। वार्ता में किसानों और अधिकारियों ने अपने-अपने तर्क रखे, लेकिन अधिकारी किसानों की मांगों को मानने में अपनी लाचारी जाहिर करते रहे। आखिर में अधिकारियों ने किसानों को यह कह कर शांत करने का प्रयास किया कि किसानों की मुआवजे की मांग को सरकार के समक्ष प्रस्तुत कर दिया जाएगा और सरकार के निर्देश के बाद ही इस पर कोई फैसला हो पाएगा। किसानों ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि किसानों को बिजली की लाइन लगाने के बदले 15 लाख रुपए प्रति खंभा और 5 लाख रूपए प्रति खेत का मुआवजा नहीं दिया तो फिर किसान किसी भी सूरत में इस लाइन को अपने खेतों में नहीं लगने देंगे।