कुरुक्षेत्र, 10 जून (हप्र)
क्षत्रिय सभा प्रधान के गांव चनालहेड़ी के लोग सभा कार्यकारिणी के खिलाफ धरने पर बैठे। धरने में शामिल चनालहेडी गांव के महाराणा प्रताप संघर्ष कमेटी के संयोजक मोहन सिंह राणा चनालहेड़ी, महासचिव राजबीर राणा, युवराज सिंह, भानु प्रताप, चिरंजीव राणा, अभिषेक तंवर, अभय सिंह, अजय राणा, श्याम सिंह, हरीश राणा सुरेंद्र कुमार, बिट्टू मोहन राणा, जितेंद्र राणा, सतीश राणा, हरदेव सिंह, रविंद्र कुमार मौजूद रहे उनके साथ संघर्ष कमेटी सचिव तिलक राज राणा सुढपुर, राजपाल बरोट, सुरेंद्र कुमार जलबेहड़ा, राजबीर सिंह राणा झांसा, सतीश सुढपुर, विक्रम राणा फरल भी उपस्थित रहे। धरने के 7वें दिन जहां चनालहेड़ी गांव के लोग धरने पर बैठे वही धरने के आठवें दिन अगौंद (कैथल) से राजपाल, नंबरदार रमेश कुमार, रिटायर्ड सूबेदार धूम सिंह, रामकुमार, रूद्र प्रताप सिंह महाराणा प्रताप भवन में धरने पर बैठे।
महाराणा प्रताप संघर्ष कमेटी संयोजक मोहन सिंह राणा ने कहा कि प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो चुकी है जल्द ही कार्यकारिणी के इन लोगों की पोल पट्टी खुल जाएगी और कानून की सजा से यह लोग किसी भी कीमत पर नहीं बच सकते। संघर्ष कमेटी सचिव तिलक राज सुढपुर ने कहा कि सभा कार्यकारिणी में बैठे कुछ लोग सभा की संपत्ति पर सांप की तरह कुंडली मारकर बैठे हैं। जल्द ही ये लोग कानून की गिरफ्त में होंगे।