बहादुरगढ़, 31 जनवरी (निस)
कृषि कानून रद्द कराने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे किसान शहर के धर्म विहार निवासी एक परिवार के लिए मसीहा बन गए। किसानों ने आग लगने के बाद कार में फंसे एक परिवार को सुरक्षित बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। किसानों के इस प्रयास की शहरभर में प्रशंसा हो रही है।
जानकारी के अनुसार धर्म विहार निवासी प्रदीप कुमार पत्नी सुमन व बेटे यश के साथ शनिवार की देर शाम को गाड़ी में शहर के नजफगढ़ रोड स्थित बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जा रहा था।
जब वे मेट्रो पिलर संख्या 797 के पास पहुंचे तो उसी दौरान उनकी गाड़ी से धुआं उठने लगा। कुछ ही देर में गाड़ी में आग की लपटें तेज हो गई। गाड़ी में सवार लोगों ने अपने स्तर पर गाड़ी से निकलने का प्रयास किया, लेकिन सेंटर लॉक जाम होने से गाड़ी की खिड़की नहीं खुल पाई। इसी दौरान जब किसानों की नजर इस पर पड़ी तो वे मदद के लिए आगे आए और उन्होंने अपने स्तर गाड़ी में पानी डालकर आग बुझाने का कार्य किया। गाड़ी के शीशे तोड़कर व खिड़की खोलकर तीनों को सकुशल बाहर निकाला। आग बुझाने व परिवार के सदस्यों को बाहर निकालने के दौरान एक किसान के हाथ में हलकी चोटें भी आई।