सीवन,10 जून (निस)
सीवन बिजली बोर्ड में आज एक भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम सीवन में कार्यरत नरेश कुमार जेई के निजी लाइनमैन परमजीत सिंह और माली पवन कुमार को जसवीर निवासी मलिकपुर की शिकायत अनुसार कृषि भूमि में एक नया ट्रांसफार्मर लगाने के एवज में उससे 9,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि गांव मलिकपुर के जसवीर सिंह ने अपने खेत में बिजली का ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए लगभग 10 दिनों से जेई के पास चक्कर लगा रहा था..जिस बीच आरोपी जेई उसे ट्रांसफर देने के नाम पर आनाकानी कर रहा था और ट्रांसफार्मर लगवाने के नाम पर पैसे की डिमांड भी करता था। इसकी एक शिकायत जसवीर निवासी गांव मलिकपुर ने विजिलेंस को की।
विजिलेंस टीम के सदस्य जब जसवीर के साथ बिजली विभाग सीवन में कार्यरत जेई नरेश कुमार के निजी लाइनमैन परमजीत उर्फ पम्मा को पैसे देने गए तो उसने बताया कि वह पैसे पवन कुमार को दे दो, जो माली का कार्य करता है। आरोपी परमजीत के कहने पर विजिलेंस टीम के इशारे पर शिकायतकर्ता ने पैसे पवन कुमार को दे दिए जैसे ही पवन कुमार ने शिकायतकर्ता से पैसे पकड़े तो उसी समय विजिलेंस टीम ने उसे मौके पर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद पुलिस ने पैसे की डिमांड करने वाले नरेश जेई के निजी लाइनमैन परमजीत को भी गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी विजिलेंस अजय कुमार ने बताया कि इस रेड में सीवन बिजली विभाग में कार्यरत जेई नरेश के अलावा और कई व्यक्तियों के नाम सामने आ रहे हैं, जिनकी फिलहाल अभी जांच जारी है।