इन्द्री (निस) :
उपमंडल के गांव गढीबीरबल स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य बीर सिंह राणा की देखरेख में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों एवं प्राध्यापकों को टेबलेट वितरित किए गए। इस मौके पर लगभग 361 टेबलेट छात्रों और प्राध्यापकों वितरण से पूर्व सभी टेबलेट में सिम डाल कर उनको एक्टिवेट कर वितरित किया गया। प्रधानाचार्य बीर सिंह राणा ने बताया कि कोरोना में स्वास्थ्य के बाद सबसे ज्यादा अगर प्रभावित हुआ तो शिक्षा व्यवस्था है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि तकनीक के साथ सरकारी स्कूल के बच्चे निजी स्कूलों से भी आगे निकल कर प्रदेश में देश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर प्राध्यापक रामिन्द्र, श्याम लाल, विनोद, संजय, शमशेर सिंह, सन्नी, मनीष, सुखविंद्र, सुदेश, रणबीर, बृज भूषण, नीलम, पूजा, मीना, पिंकी, अनित, देव कश्यप, रामनिवास सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।