नयी दिल्ली, 10 जून (एजेंसी)
भारत की तरफ से खरीदे जाने वाले मानक कच्चे तेल का दाम एक दशक के उच्च स्तर 121 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। इसके बावजूद पेट्रोल और डीजल का बिक्री मूल्य स्थिर बना हुआ है। पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) के आंकड़ों के अनुसार भारतीय मानक कच्चा तेल 9 जून को 121.28 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इससे पहले कीमत का यह स्तर फरवरी/मार्च 2012 में देखा गया था। पीपीएसी के मुताबिक रूस-यूक्रेन युद्ध के तुरंत बाद भारतीय कच्चा तेल मानक मूल्य 25 फरवरी और 29 मार्च के बीच औसतन 111.86 डॉलर प्रति बैरल रहा। 30 मार्च से 27 अप्रैल के बीच यह औसतन 103.44 डॉलर प्रति बैरल था। अमेरिका जैसे प्रमुख ग्राहकों की मजबूत मांग से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बृहस्पतिवार को 13 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गयी। हालांकि शुक्रवार को इसमें गिरावट आयी। अगस्त महीने के लिये ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 81 सेंट (0.81 डॉलर) कम होकर 122.26 डॉलर प्रति बैरल पर आ गयी।