मुस्तफाबाद, 9 जून (निस)
उपतहसील सरस्वती नगर, जिसके अंतर्गत 69 गांव आते हैं, में बिजली की व्यवस्था ठीक न होने से लोग परेशान हैं। यहां यह हाल है कि जब बिजली होती है तो काम चलता है, अगर बिजली चली जाए तो लोगों को बिना काम कराये घर वापस लौटना पड़ता है। सरकार ने इनवर्टर-बैटरी की व्यवस्था तो की हुई है, लेकिन उनका यूपीएस पिछले करीब एक महीने से खराब पड़ा है, जिसकी वजह से बिजली चली जाने पर अन्य कोई व्यवस्था नहीं रहती। लोगों को अपने कार्य रजिस्ट्री, फर्द व अन्य कार्यों के लिए या तो इंतजार करना पड़ता है, या बैरंग लौटना पड़ता है। कई बार तो ऐसा भी देखा गया कि लोग अपनी रजिस्ट्री कराने के लिए किराये के जनरेटर की व्यवस्था स्वयं कर लेते हैं ताकि उनका काम समय पर हो जाए और उन्हें दोबारा न आना पड़े। यहां से नायब तहसीलदार को तब्दील हुए लगभग 6 महीने हो गए हैं, अभी तक यहां स्थायी नायब तहसीलदार नहीं आया। साढौरा के नायब तहसीलदार के पास एडिशनल चार्ज है। उपतहसील के अंतर्गत आने वाले गांव के लोगों ने मांग की है कि यहां शीघ्र स्थायी नायब तहसीलदार लगाया जाए व यूपीएस जनरेटर की व्यवस्था की जाए।
क्या कहते हैं एडिशनल नायब तहसीलदार
नायब तहसीलदार कुलभूषण ने बताया कि उनके पास एडिशनल चार्ज है और वह शीघ्र ही इसके बारे में पता करवाकर समस्या का हल कराएंगे।