जींद, 8 जून (हप्र)
महामारी के बीच स्वास्थ्य विभाग ने पहले से स्वीकृत 300 एमपीएचडब्लू के पदों की कटौती की जा रही है। जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई सूचना में स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक (मलेरिया) ने यह जानकारी दी है।
स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ ने विभाग के इस निर्णय की आलोचना करते हुए स्वास्थ्य मन्त्री से तुरन्त हस्तक्षेप करने की मांग की है। स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ के प्रदेशाध्यक्ष राममेहर वर्मा, उप प्रधान सन्तोष देवी व सतपाल खासा तथा वित्त सचिव रणधीर सिंह चहल ने मंगलवार को बताया कि कोरोना काल में एमपीएचडब्लू काडर व उससे पदोन्नत पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को स्वास्थ्य मन्त्री सेल्यूट करके उनका हौसला बढ़ा रहे हैं।
वहीं, विभाग द्वारा पदों में कटौती करने का तुगलकी फरमान जारी किया है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि यदि जल्दी ही पदों में कटौती के निर्णय को वापस नहीं लिया तो स्वास्थ्य कर्मी भूख हड़ताल करेंगे और अपना आंदोलन तेज करेंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की होगी।