दिनेश भारद्वाज/ ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 9 जून
हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान होगा और शाम को रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा। नतीजा घोषित होने में कुछ घंटों की देरी भी हो सकती है। दो सीटों पर तीन उम्मीदवार मैदान में होने की वजह से मुकाबला रोचक बना हुआ है। क्रॉस वोटिंग का खतरा भी बना हुआ है। संभवत: इसी वजह से पहले कांग्रेस ने अपने विधायकों को हरियाणा से बाहर भेजा और अब भाजपा, जजपा व निर्दलीय विधायक न्यू चंडीगढ़ (मोहाली) के सुखविलास रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं। राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा और दुष्यंत कुमार गौतम का कार्यकाल पहली अगस्त को खत्म हो रहा है। इन रिक्त हो रही सीटों के लिए चुनाव करवाया जा रहा है। चुनाव की नौबत भी उस वक्त आई, जब जजपा के समर्थन से पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में आए। कार्तिकेय का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन से है। वहीं, पहली सीट के लिए भाजपा ने पूर्व परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार को प्रत्याशी बनाया है। पंवार का जीतना तय है। सबकी नज़रें इस पर रहेंगी कि माकन और कार्तिकेय में से जीत किसकी होती है।
90 सदस्यों वाली विधानसभा में भाजपा को पहली सीट जीतने के लिए 31 विधायकों की जरूरत है। उसके पास खुद के 40 विधायक हैं। जजपा के 10 विधायकों का भी समर्थन है। सात निर्दलीय विधायकों में से छह खुलकर सरकार के साथ हैं। महम के विधायक बलराज कुंडू ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। एक रणनीति के तहत भाजपा निर्दलीय विधायकों के वोट कार्तिकेय के बजाय अपने उम्मीदवार पंवार को डलवा सकती है। वहीं, इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला भी कार्तिकेय के समर्थन में मतदान करेंगे। बृहस्पतिवार को इनेलो की पीएसी की बैठक में यह फैसला किया गया।
दूसरी सीट के लिए कांग्रेस को 30 विधायकों की जरूरत है। पार्टी के खुद के 31 विधायक हैं। संख्याबल के हिसाब से किसी तरह का संकट नहीं है, लेकिन क्रॉस वोटिंग या वोट रद्द होने की स्थिति में कांग्रेस की सीट खतरे में पड़ सकती है। यही कारण है कि कांग्रेस विधायकों को वोटिंग पैटर्न के लिए बार-बार ट्रेंड किया गया है। खबरें तो इस तरह की भी हैं कि रायपुर में रहते हुए विधायकों ने कसमें-वादे भी किए हैं।
क्रॉस वोटिंग हुई तो लग जाएगा पता : राज्यसभा चुनाव में पार्टियां विधायकों को व्हिप जारी नहीं कर सकतीं, लेकिन क्रॉस वोटिंग का पता आसानी से लग जाएगा। नियमों के तहत विधायकों को वोट डालने से पहले पार्टी के अधिकृत चुनाव एजेंट को अपना वोट दिखाना होगा।
ऐसे में अगर किसी ने क्रॉस वोटिंग की या किसी तरह की गड़बड़ की तो एजेंट को इसका पता लग जाएगा। हालांकि, क्रॉस वोटिंग होने पर विधायक की न तो सदस्यता जाएगी और न ही पार्टी उस पर इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई कर सकती है।
विनोद शर्मा ने की कुंडू से मुलाकात : बेटे कार्तिकेय शर्मा के पक्ष में मतदान करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने बृहस्पतिवार को महम विधायक बलराज कुंडू से उनके सरकारी फ्लैट पर मुलाकात की। कुंडू ने उन्हें भी यही कहा है कि वे शुक्रवार को ही अपने पत्ते खोलेंगे। इससे पहले गत दिवस विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली भी चुनाव को लेकर कुंडू के साथ काफी देर बैठक कर चुके हैं।
हार-जीत से बदलेंगे राजनीतिक समीकरण : इस चुनाव के नतीजे प्रदेश के राजनीतिक समीकरण भी बदलेंगे। विपक्ष के नेता व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। चुनाव में कांग्रेस की हार-जीत का असर न केवल पार्टी, बल्कि हुड्डा पर व्यक्तिगत रूप से भी पड़ने वाला है।
कुलदीप पर रहेगी नज़र
कांग्रेस वर्किंग कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य कुलदीप बिश्नोई पार्टी हाईकमान से नाराज़ चल रहे हैं। वे राहुल गांधी से मिलना चाहते थे, लेकिन मुलाकात नहीं हुई। हालांकि, पी. चिदंबरम, राजीव शुक्ला, भूपेश बघेल और विवेक बंसल के अलावा पार्टी प्रत्याशी अजय माकन उनसे बात कर चुके हैं। कुलदीप बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ पहुंच गये। रोचक बात यह कि कुलदीप और भूपेंद्र सिंह हुड्डा दिल्ली से एक ही फ्लाइट से आये।
यह रहेगा शेड्यूल
- सुबह 9 से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी
- आयोग की मंजूरी के बाद 5 बजे गिनती शुरू होगी
- गिनती पूरी होने के बाद नतीजा घोषित होगा