कुरुक्षेत्र, 8 जून (हप्र)
सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय में स्वयंसेवी संस्था इरादा के सहयोग से चल रहे भाषा एवं संचार कौशल कार्यक्रम में मुख्य वक्ता कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. डा. सुभाष चंद्र सैनी पहुंचे। इस अवसर पर इरादा संस्था के जनरल सेक्रेटरी राजपाल पंचाल एवं देहरादून के विभिन्न संस्थानों से आए विद्यार्थी भी मौजूद रहे। प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि एवं मुख्य वक्ता का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। मुख्य वक्ता ने भाषा एवं व्यक्तित्व विषय पर व्याख्यान में कहा कि भाषा हमारा व्यक्तित्व संवारती है, हमें समाज में उच्च स्थान प्रदान करवाती है। हमें अपनी मातृभाषा का सम्मान करना चाहिए। हममें अपनी मातृभाषा में अपने मनोभावों को व्यक्त करने में हीन भावना नहीं होनी चाहिए। प्राचार्या रावल ने कहा कि भाषा ही हमारे व्यक्तित्व का आईना होती है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हिंदी एवं संगीत विभाग को शुभकामनाएं दीं।