सिरसा, 29 जनवरी (निस)
कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने शुक्रवार को रानियां में रोष मार्च निकाला और गणतंत्र दिवस वाले दिन हुई घटना की कड़ी आलोचना की।
रोष मार्च रानियां सब्जी मंडी के समीप गुरुद्वारा साहिब से आरंभ होकर शहर के विभिन्न बाजारों से होते हुए संयुक्त किसान मजदूर पक्का मोर्चा पर पहुंचा। इस मौके पर राष्ट्रीय किसान संगठन के महासचिव गुरनाम सिंह झब्बर ने बताया कि वह 65 दिनों से दिल्ली के बार्डरों पर डटे हुए थे और वहां पर कोई भी किसान देश विरोधी हरकत करने की सोच भी नहीं सकता था, लेकिन 26 जनवार को जो हुआ वह सब सरकार द्वारा ही किया गया है। किसान नेता जरनैल सिंह चन्दी ने कहा कि सरकार की शह पर किसान आंदोलन को कमजोर करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर बूटा सिंह, गुलाब सिंह सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।
मीटिंग के बाद जत्था दिल्ली रवाना
सिरसा (निस) : किसान आंदोलन को लेकर अरनियांवाली गांव में शुक्रवार को एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान गांव से किसानों का एक जत्था दिल्ली की ओर रवाना हुआ। ग्रामवासियों ने बताया कि सरकार बल प्रयोग करके किसानों को वहां से हटाने का प्रयास कर रही है जोकि किसानों के साथ अन्याय है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि पूरे ग्राम वासी पूर्ण रूप से राकेश टिकैत के साथ हैं, अगर सरकार उनके साथ जोर जबरदस्ती करती है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
पानीपत में जीटी रोड व गांव डाहर टोल फिर फ्री करवाये
पानीपत (एस) : पानीपत में किसानों ने शुक्रवार को जीटी रोड व गांव डाहर टोल पर फिर से सभी वाहनों के लिये फ्री करवा दिया। वहीं पानीपत के जीटी रोड टोल पर लंगर सेवा जोकि बुधवार रात को ही पुलिस प्रशासन ने बंद करवा दी गई थी, उसको भी एक दिन बृहस्पतिवार को बंद रहने के बाद शुक्रवार को फिर से शुरू कर दिया गया। हालांकि शुक्रवार को सुबह जीटी रोड व डाहर टोल पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया था लेकिन जैसे-जैसे किसानों का दोनों टोल पर पहुंचना शुरू हुआ तो पुलिस कर्मियों की संख्या कम होनी शुरू हो गई। पानीपत में जीटी रोड टोल पर शुक्रवार को भाकियू व अन्य दर्जनों संगठनों के पदाधिकारियों सहित कांग्रेस, इनेलो व आप नेता भी मौजूद रहे। इस अवसर पर भाकियू जिला प्रधान कुलदीप बलाना, किसान सभा के प्रधान सुरेंद्र मलिक, इनेलो नेता रणबीर देशवाल, आप जिला प्रधान सुखबीर मलिक, कांग्रेस नेता जगदेव मलिक आदि मौजूद रहे।