बाढड़ा, 6 जून (निस)
गांव बेरला में तीस वर्ष पुरानी पेयजल आपूर्ति लाइनें जीर्ण-शीर्ण होने से उनमें गांव से निकलने वाला गंदा पानी दोबारा लाइनों में जा रहा है, जिसका प्रयोग करना ग्रामीणों को बड़ी बिमारी को आमंत्रित करना है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इन पेयजल लाइनों के नवीनीकरण करने की मांग की है।
गांव बेरला निवासी समाजसेवी प्रवीण योगी ने बताया कि उनके गांव बेरला के मुख्य बस स्टैंड से गुजरने वाली सड़क को अपग्रेड कर फोरलेन का निर्माण करवाया जा रहा है। सड़क किनारे पर जगह समतल करने के दौरान लगभग 30-40 साल पहले बिछाई गई पेयजल आपूर्ति लाइन जगह-जगह से टूट गयी है। परिणामस्वरूप पेयजल आपूर्ति लाइन में बाहर से भरा गंदा पानी भरकर लोगों के घरों तक पहुंच गया है, जो गांव में भंयकर बिमारी फैला सकता है।