नारनौल, 6 जून (हप्र)
गांव हसनपुर में बने पेयजल सप्लाई के एक बड़े टैंक में नहाने उतरे 3 दोस्तों में से एक की डूबने से मौत हो गई। मृतक युवक मोहित (18) पुत्र भागीरथ राजस्थान के खेतड़ी तहसील के गांव किशनपुरा का निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हसनपुर गांव में बने पानी के टैंक खुले में होने के कारण राजस्थान के गांव किशनपुरा के 3 दोस्त नहाने के लिए टैंक में उतरे। जहां टैंक की गहराई ज्यादा और पानी की अधिकता होने की वजह से तीनों युवक पानी में डूबने लगे। उनके द्वारा बचाओ-बचाओ की आवाज लगाने से पास से गुजर रहे लोगो के द्वारा उनकी मदद करने की कोशिश की, लेकिन गहराई ज्यादा होने की वजह से युवक लगातार पानी में डूबते चले गए। काफी कोशिश करने के बाद ग्रामीण युवकों के द्वारा दो युवकों को सकुशल पानी से बाहर निकाल लिया गया। एक युवक पानी में डूब गया। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा नारनौल पुलिस और जिला प्रशासन को दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ढूंढ़ने का प्रयास किया। रात करीब 11 बजे धारूहेड़ा से गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची तब जाकर आधी रात को करीब 20 फुट गहराई में युवक का शव बरामद हुआ।