घरौंडा, 27 फरवरी (निस)
प्रशासन के आश्वासन के बावजूद बरसत गांव में घरौंडा-बरसत रोड पर जलभराव की समस्या का निदान न होने पर ग्रामीणों ने एक बार फिर गंदे पानी में चारपाई डालकर जाम लगा दिया। रोषित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-टेंकर व बड़े सीवर पाइप लगाकर रास्ते पर आवागमन बंद कर दिया। इससे दोनों तरफ वाहन खड़े दिखाई दिए। जाम की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया। ग्रामीण अपनी मांग पर अडिग़ थे। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो जाता, तब तक वे सड़क के गंदे पानी में ही बैठे रहेंगे। बाद में एसडीएम ने ग्रामीणों से बातचीत की और सोमवार को मौके पर आकर ग्रामीणों की बात सुनने और ठोस समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। गौरतलब है कि बरसत गांव में पेट्रोल पंप से लेकर प्राइवेट स्कूल तक सड़क बरसात के गंदे पानी से भरी है। जहां से पैदल यात्रियों के लिए कोई रास्ता ही नहीं बचा है।
एसडीएम ने कहा-मैं सोमवार को मौके पर आऊंगा
बरसत-घरौंडा रोड पर जाम लगाने की सूचना के बाद थाना प्रभारी दीपक कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को जाम खोलने के लिए कहा और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस पर ग्रामीणों ने कहा कि दो सप्ताह पहले भी एसडीएम ने उनको आश्वासन दिया था, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों है। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों की एसडीएम अभय सिंह की फोन पर बात करवाई। एसडीएम ने ग्रामीणों को बताया कि जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा। फिर भी वे सोमवार को मौके पर आएंगे और समस्या के समाधान को लेकर हरसंभव प्रयास करेंगे।