यमुनानगर, 28 जनवरी (हप्र)
दिल्ली में हुए उपद्रव के खिलाफ सरस्वतीनगर में रोष मार्च निकाल रहे संगठनों पर एक विशेष समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया। इसके बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात है। वहीं इस घटना के विरोध में बृहस्पतिवार को भी संगठनों के कार्यकर्ता एकत्र हुए और रोष मार्च निकाला। रोष मार्च के खत्म होने के बाद कार्यकर्ताओं को पुलिस समझा-बुझाकर अपने साथ लेकर गई। बाद में डीसी मुकुल कुमार व एसपी कमलदीप गोयल थाने में पहुंचे। यहां पर दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। कई घंटे तक यह बैठक चली। इसमें एसपी ने दोनों ओर के 7-7 लोगों की कमेटी गठित की, जो आपस में बैठकर मामले को सुलझाएगी।
गौरतलब है कि दिल्ली में हुए उपद्रव के विरोध में बुधवार की देर शाम एक संगठन के कार्यकर्ता रोष मार्च निकाल रहे थे। तभी एक विशेष समुदाय के 25-30 लोगों ने कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया। उनकी बाइकें तोड़ डाली। पुलिस ने घटनास्थल पर मामला शांत कराया।
डीसी एवं एसपी ने थाने में बुलाए दोनों पक्ष
थाना छप्पर में डीसी मुकुल कुमार व एसपी कमलदीप गोयल पहुंचे। यहां पर दोनों पक्षों के लोग बुलाए गए। बैठक में संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इस घटना की निंदा की और हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने इस घटना के लिए माफी मांगी और आगे से युवाओं पर ध्यान रखने की बात कही। कई घंटे तक बैठक चलती रही, लेकिन दोनों ओर से कोई नतीजा नहीं निकल सका। बाद में एसपी ने दोनों पक्षों के सात-सात लोगों की कमेटी गठित की।