चंडीगढ़/पंचकूला, 6 जून (नस)
न्यू एकता मार्किट शॉपकीपर्स एसोसिएशन, सेक्टर 45 ने चंडीगढ़ प्रशासन से मांग की है कि शहर में कोरोना संक्रमण से जिन दुकानदारों की मौत हो चुकी है, उनके परिवारों के पालन-पोषण के लिए 10 लाख रुपए का मुआवजा जारी करे। इसके अलावा मिनी लॉकडाउन के अंतर्गत लगाई गई पाबंदियों के कारण गैर जरूरी कैटेगरी वर्ग की दुकानाें को खोलने का समय सुबह 9 से शाम 7 बजे तक करने तथा वीकेंड लॉकडाउन को समाप्त किए जाने की मांग की है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण कपिला और चैयरमैन भूपिंदर शर्मा ने जारी वक्तव्य में कहा कि शहर में कोरोना मामलो में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। उन्होंने चंडीगढ़ प्रशासक से शहर के कारोबारियों को राहत देने के लिए डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता में एक समिति बनाने की मांग की। इस समिति की मीटिंग कर शहर के व्यापारियों को प्रॉपर्टी टैक्स में छूट, बिजली, पानी के बिलों में मिनिमम चार्जेस को माफ करने और केंद्र की सरकार से बैंक के कर्जों में ब्याज में छूट दी जाए । उधर, चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलजीत सिंह पंछी और महासचिव एलसी अरोड़ा ने भी चंडीगढ़ प्रशासन से शहर में कोरोना के मामलो में लगातार आ रही गिरावट के मद्देनजर अब दुकानों को समयबद्ध तरीके से ढील देते हुए समय में बदलाव की मांग की है।