झज्जर, 5 जून (हप्र)
किसानों ने टीकरी बॉर्डर और बहादुरगढ़ में संपूर्ण क्रांति दिवस मनाया। कृषि कानूनों को शनिवार को एक साल पूरा होने पर किसानों ने बाइक, कार और ट्रैक्टर पर शांति मार्च निकाला। मार्च बहादुरगढ़ बाइपास से होता हुआ झज्जर रोड, दिल्ली रोड, नजफगढ़ रोड से होता हुआ एसडीएम आफिस के बाहर आकर समाप्त हुआ। शांति मार्च को बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नरेश कौशिक के कार्यालय के बाहर से भी निकाला गया। लेकिन यहां पर पुलिस ने सुरक्षा के काफी पुख्ता प्रबन्ध किए हुए थे। इसी के चलते किसानों ने यहां नारेबाजी तो की, लेकिन शांति व्यवस्था बनाए रखी। बहादुरगढ़ में एसडीएम आफिस के बाहर भाकियू उग्राहा के प्रधान जोगेन्द्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में कृषि कानूनों को विरोध करने के बाद अब किसानों ने यूपी व उत्तराखंड में भी विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। किसान हरियाणा में भी डटे रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों ने फैसला लिया है कि यूपी से कोरोना और सीएम योगी दोनों को भगाना है। आंदोलन को लेकर सभी किसान यूनियन पूरी तरह से एकजुट हैं।