अम्बाला शहर, 27 जनवरी (हप्र)
एक ओर पुलिस गणतंत्र दिवस की सुरक्षा तैयारियों में लगी रही वहीं चोरों ने पुलिस की इस व्यस्तता का लाभ उठाते हुए कई घरों में सेंध लगाकर लाखों रुपये के जेवरात और नगदी चुराने का काम किया। चोरी की एक वारदात शहर थाना क्षेत्र के रामनगर इलाके के मकान नंबर 34 बी में हुई। यहां से दिनदिहाड़े चोर ने लाखों रुपये के आभूषण व नकदी चुरा ली। फिरोजपुर में इंश्योरेंस कंपनी में बतौर शाखा प्रबंधक कार्यरत एवं मकान मालिक संदीप मलिक की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है। संदीप ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर आये और तो कुंडे खुले पड़े थे और पर्स गायब था जिसमें 7 लाख रुपये के आभूषण व 45 हजार रुपये की नकदी थी।
चोरी की एक अन्य वारदात थाना बलदेव नगर के क्षेत्र मकान नंबर 12 ए टैगोर गार्डन नारायणगढ़ रोड पर हुई। पीडि़त संजीव कपूर ने बताया कि वह अपनी बेटी से मिलने अमृतसर गये हुए थे। 26 जनवरी को वापस आये तो देखा कि उनके घर के ताले टूटे थे। अज्ञात चोर उनके घर से सोने का सेट, सोने की 3 चेनें, 6 अंगूूठियां, 20 हजार कैश, घड़ी, चांदी का सामान सहित कई अन्य सामान ले गये। इसके अलावा चोरी की एक अन्य वारदात बलदेव नगर थाना क्षेत्र के इंद्रनगर के मकान नंबर 648 में हुई। एक अन्य वारदात पंजोखरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटवी गांव के सरकारी मिडिल स्कूल में हुर्ई है। चोर यहां से 5 गैस सिलेंडर चुरा ले गये।