इन्द्री, 25 फरवरी (निस)
उपमंडल के गांव कलरी खालसा में गत 19 फरवरी को हुई कथित तौर पर 60 के करीब भेड़ों की मौत से बंसीलाल व सुखराज पाल का परिवार गहरे सदमे में है। घटना के बाद पशुपालन विभाग ने शवों के पोस्टमार्टम करवाया था। लेकिन घटना के इतने दिन बाद भी विभाग द्वारा आज तक उच्च अधिकारियों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं भेज पाया है। जिससे ग्रामीण व समाज के लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। वहीं विमुक्त घुमंतू विकास बोर्ड के चेयरमैन बलवान सिंह एवं वाइस चेयरमैन जय सिंह पाल एवं मनोनीत पार्षद राकेश पाल गुढ़ा ने गांव पहुंचकर घटनास्थल का दौरा किया और परिजनों को सांत्वना दी। पीडि़त परिवार के सदस्य सुखराज, बंसी लाल व पालाराम ने बोर्ड के चेयरमैन बलवान सिंह को पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारी कर्ज लेकर उन्होंने भेड़ें पालने का कार्य शुरू किया था। लेकिन 19 फरवरी का गांव में खूंखार हो चुके कुत्तों ने उनकी भेड़ों को काट खाया जिसे 60 के करीब भेड़ों की मौत हो गई। घटना से परिवार पर आर्थिक संकट आन पड़ा है। उन्होंने आर्थिक संकट से निकालने के लिए आर्थिक मदद की मांग उठाई। विमुक्त घुमंतू विकास बोर्ड के चेयरमैन बलवान सिंह ने परिवार को सांत्वना देते हुए जल्द उचित मुआवजे दिलवाने का आश्वासन दिया।