अम्बाला शहर, 25 जनवरी (हप्र)
किसान भाइयों ने राष्ट्रीय पर्व को मनाने बारे आश्वासन दिया है कि वे इस गणतंत्र दिवस पर्व में किसी प्रकार का कोई अवरोध पैदा नहीं करेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस पर्व को शांतिपूर्वक तरीके से मनाने का काम किया जायेगा फिर भी यदि किसी असामाजिक तत्व द्वारा राष्ट्रीय पर्व की गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई तो सख्ती से निपटा जायेगा। उसमें किसी प्रकार की रियायत नहीं दी जायेगी।
यह चेतावनी डीसी अशोक कुमार शर्मा ने दी। वे फ्लैग मार्च और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि हर वर्ष की भांति गणतंत्र दिवस समारोह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम व शान के साथ मनाया जायेगा। यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है। सभी इंतजाम देखने के लिए आज आयोजन स्थल का दौरा किया गया है। कहीं भी कोई कमी नहीं है। उपायुक्त ने सभी से अपील की कि प्यार, आदर व सम्मान के साथ राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम के साथ मनाएं। इससे पहले उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक हमीद अख्तर ने राष्ट्रीय पर्व के सफलपूर्वक आयोजन को लेकर प्रशासनिक व पुलिस अमलेे के साथ शहर में फलैग मार्च निकालकर पुलिस द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी जगहों पर पुलिस के चाक चौबंद पुख्ता प्रबंध थे। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सचिन गुप्ता, डीएसपी सुल्तान सिंह, एसएचओ सिटी राम कुमार, एसएचओ सेक्टर 9 सुरेश कुमार, एसएचओ सदर सुरेश सैनी के साथ साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे दुष्यंत चौटाला
हर वर्ष की तर्ज पर गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर अम्बाला पुलिस ने पुख्ता प्रबंध करने का दावा किया है लेकिन सुरक्षा एवं ट्रैफिक को लेकर ढिलाई साफ नजर आ रही थी। यह हाल तब है जब गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मौके पर अम्बाला शहर के पुलिस लाइन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शिरकत करेंगे। अम्बाला में सुरक्षा व ट्रैफिक को लेकर पुलिस की ढिलाई साफ नजर आ रही है। एक ओर जहां अम्बाला के कई चौकों पर तो पुलिस नजर ही नहीं आ रही वहीं कुछ चौकों पर मात्र ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात हैं जो मीडिया को देखकर ही सतर्क होते हैं। चौकों पर ट्रैफिक जाम की सी स्थिति बनी रही।
खुफिया विभाग से लेकर ट्रैफिक पुलिस तक अलर्ट पर
पुलिस अधीक्षक हमीद अख्तर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान पुलिस के चाक चौबंद पुख्ता प्रब्ध रहेंगे। सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी लगाकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गये हैं। किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था को हाथ में नहीं लेने दिया जायेगा। एसपी हामीद अख्तर का दावा है कि इस बार कड़े कदम उठाए गए हैं जिसमे खुफिया विभाग से लेकर ट्रैफिक पुलिस तक को अलर्ट पर रखा गया है।