हिसार, 24 फरवरी (हप्र)
विधायक कुलदीप बिश्नोई ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर किसानों को 2021 में प्राकृतिक आपदा से खराब हुई खरीफ की फसलों का मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की है। पत्र में उन्होंने कहा है कि आदमपुर हलके की बालसमंद एवं आदमपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले अनेक गांवों में 2021 में भारी बारिश की वजह से खरीफ फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी, जिसका किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। उस समय खरीफ की फसल में 100 प्रतिशत तक नुकसान पहुंचा था, जिस वजह से किसानों को भारी आर्थिक हानि झेलनी पड़ी थी। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि किसान हितों को ध्यान में रखते हुए बालसमंद एवं आदमपुर तहसील के किसानों को जल्द से जल्द खराब फसलों का मुआवजा दिए जाने के निर्देश प्रशासन को दें।