रेवाड़ी, 3 जून (निस)
डीसी यशेन्द्र सिंह ने लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए है कि शहर में बनने वाले नये बस स्टैंेड की ड्राइंग के लिए चीफ आर्किटेक्ट से संपर्क कर उसे जल्द तैयार करवाएं, ताकि बस स्टैंड के निर्माण का कार्य शुरू करवाया जा सकें।
डीसी बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय सभागार में जिले के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नगर के डबल फाटक पर बनने वाले आरयूबी-58 बी का कार्य केवल 50 प्रतिशत ही पूरा हुआ है, बाकि कार्य को तेजी से कराएं। कोसली में हरियाणा राज्य परिवहन की वर्कशाप के बारे में उन्होंने कहा कि इसका 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, केवल चार दिवारी का कार्य बचा है, इसे जल्द पूरा करवाया जाएं। जेल निर्माण के कार्य में उन्होंने बताया कि इसका 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है तथा 5 बैरक का कार्य पूर्ण हो चुका है, बचे हुए 20 प्रतिशत कार्य को 31 नवंबर तक पूरा कराएं। नारनौल रोड पर एलसी-13 का कार्य 41 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है उसका कार्य भी धीमी गति से चल रहा है। बावल में बन रहे आरओबी-69 के बारे में डीसी ने कहा कि इसका कार्य 31 अगस्त तक पूरा करें।