चरखी दादरी, 3 जून (निस)
अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर लगातार आशा वर्कर्स द्वारा आवाज उठाई जाती रही है, लेकिन समस्याएं हल करने की बजाये उनकी अनदेखी की जा रही है। इन्हीं सभी मांगों व परेशानियों को लेकर राज्य उपप्रधान कमलेश भैरवी की अगुवाई में बृहस्पतिवार को सीएमओ को ज्ञापन सौंपा गया।
उन्होंने कहा कि कहा कि आशा वर्कर पर ऑनलाइन काम करने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने बिना डाटा, बिना फोन और बिना ट्रेनिंग के ऑनलाइन काम करवाने का पहले ही विरोध दर्ज करवाया था। तब विभाग ने उन्हें फोन मुहैया करवाए हैं। अब आशा वर्कर ऑनलाइन काम कर रही है। अब विभाग ने इस फोन के अंदर एमडीएम 360 फील्ड एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया है। यह काम जिला आशा कोआर्डिनेटर और ब्लॉक आशा कोआर्डिनेटर स्वयं आशाओं के फोन में कर रहे हैं।
आशा वर्करों ने कहा एमडीएम 360 फील्ड एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया है। वह स्वयं ही उनका पासकोड शेयर कर रहे हैं एवं सभी पर्सनल जानकारियां शेयर करने की परमिशन भी स्वयं ही उनके फोन में ले रहे हैं। यह एक सर्विलांस ऐप है जिसके माध्यम से विभाग इस फोन के अंदर कोई भी चीज अपलोड कर सकता है। किसी भी चीज को डिलीट कर सकता है आशाओं की लोकेशन ट्रेस कर सकता है। आशा वर्कर सभी महिलाएं हैं परंतु इनके कोऑर्डिनेटर और ऑफिसर ज्यादातर पुरुष है। ज्ञापन में कहा गया है कि आशा वर्करों के फोन की हैंडलिंग यदि विभाग के हाथ में होती है तो कई तरह से ब्लैकमेल करने या उनके साथ किसी भी तरह की दुर्घटना होने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी।
पलवल में भी रोष
पलवल (हप्र) : आशा वर्कर यूनियन की जिला प्रधान गीता देवी एवं सचिव रामरति चौहान ने कहा कि आशा वर्कर्स एमडीएम-360 शिल्ड ऐप डाउनलोड नहीं करेंगी, विभाग चाहे तो फोन भी वापस ले सकता है। आशा वर्करों पर लंबे समय से ऑनलाइन काम करने का दबाव बनाया जा रहा है। बृहस्पतिवार को आशा वर्करों की ओर से ज्ञापन देते हुए आशा वर्कर यूनियन की जिला प्रधान गीता देवी ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों के पूरा किया गया तो आगामी 7 तारीख को जबरदस्त प्रदर्शन करेंगी।