जींद, 24 जनवरी (हप्र)
भाजपा विधायक डाॅ. कृष्ण मिड्ढा ने रविवार को गांव ईक्कस में एकांश तीर्थ के जीर्णोद्धार कार्य की शुरूआत की। यहां एक करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से जीर्णोद्धार कराये जाएंगे।
विधायक डाॅ. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि 2 वर्ष पहले मुख्यमंत्री ने जींद का दौरा किया था और कुरुक्षेत्र की 48 कोस की परिधि में आने वाले 51 तीर्थों के जीर्णोद्धार की घोषणा की थी। इनमें जींद के पांडू पिंडारा तीर्थ, ईक्कस के ढूंढू तीर्थ और बरसोला गांव स्थित वंशमूलक तीर्थ शामिल थे। बरसोला के वंशमूलक तीर्थ का जीर्णोद्धार का काम इन दिनों चल रहा है तो ईक्कस तीर्थ के जीर्णोद्धार के लिए टेंडर जारी कर वर्क अलॉट कर दिया गया है। रविवार को गांव ईक्कस के एकांश तीर्थ का कार्य की शुरूआत कर दी गई है। 44 लाख रुपये से ईक्कस तीर्थ पर स्नान के लिए अलग-अलग घाट बनाये जाएंगे। यहां रास्ते को पक्का किया जाएगा तो वहीं चेंजिंग रूम भी बनाए जाएंगे। पार्क को विकसित किया जाएगा और लाइटों की व्यवस्था रहेगी।
इसी तरह पिंडारा तीर्थ पर भी सुधारीकरण किया जाएगा। इस मौके पर सरपंच हरपाल सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नवनीत नैन, नारायण सिंह आदि मौजूद रहे।