यमुनानगर/जगाधरी, 23 फ़रवरी (हप्र/निस)
नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर चल रहे दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन के चलते नगर निगम व फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने निगम कार्यालय गेट पर शाखा प्रधान राजकुमार ससोली की अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शन का संचालन शाखा सचिव प्रवेश परोचा द्वारा किया गया ।
मौके पर एसकेएस जिला प्रधान महिपाल सौदे ने बताया कि हरियाणा सरकार बार-बार कर्मचारी वर्ग को सड़कों पर आंदोलन करने पर मजबूर कर रही है। नगरपालिका के शाखा वरिष्ठ उपप्रधान रोहताश व फायर ब्रिगेड नेता वीरेंद्र धीमान ने सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर सरकार अपनी मनमानी को छोड़कर कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं करती तो 25 फरवरी को नगरपालिका व फायर ब्रिगेड कर्मचारी झाड़ू उल्टे करके शहर में भाजपा-जजपा सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में जलूस निकाला जाएगा। उसके बाद 2-3 मार्च को दो दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल की जाएगी। सरकार नहीं जागती तो 6 मार्च को हिसार में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर नगरपालिका से उपप्रधान जनकराज, संजय, रमन पपला, जगाधरी नगरपालिका से वरिष्ठ उपप्रधान संयम, कोषाध्यक्ष मुकेश, सहसचिव आकाश, प्रेस सचिव राजन, सोनू शर्मा फायर ब्रिगेड से पंकज कुमार, बलकार सिंह व अमित कुमार आदि भी मौजूद रहे।
नारेबाजी कर उठायी मांग
इन्द्री (निस) : इन्द्री नगरपालिका सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर बुधवार को गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। कर्मचारियों ने संघ के प्रधान सेवा सिंह की अध्यक्षता में बैठक की और रोष व्यक्त करते हुए नारेबाजी की। हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग करने और सफाई कर्मचारियों, फायर कर्मियों व सीवरमैन सहित अन्य कर्मचारियों से ठेका प्रथा से मुक्त करके नियमित करने की जोरदार मांग उठाई। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रधान सेवा सिंह ने कहा कि विभिन्न वर्गों के कर्मचारियों कई सालों से काम कर रहे हैं, उनको ठेका प्रथा के तहत ही काम करना पड़ रहा है। कर्मचारियों को सम्मानजनक वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। इस मौके पर उपप्रधान बुधराम, वेद, लवकुश, कांता, हवा सिंह, हिसम सिंह, अर्जुन, चेतराम, अनिल कुमार सहित अनेक मौजूद रहे।
‘सुनवाई नहीं कर रही सरकार’
कैथल (हप्र) : नगरपालिका कर्मचारी संघ की ब्लॉक कमेटी कैथल ने दूसरे दिन भी कर्मचारियों की लंबित मांगों को लागू कराने और 25 अप्रैल तथा 17 अगस्त, 2020 को हुए समझौते के परिपत्र जारी कराने को लेकर नगर परिषद कार्यालय के गेट पर धरना-प्रदर्शन करके नारेबाजी की। गेट मीटिंग की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान बिट्टू बहोत ने की व संचालन ब्लॉक सचिव विक्की टांक ने किया। संघ हरियाणा के राज्य उपमहासचिव शिवचरण ने कहा कि मुख्य मांगें सही ठहराने के बावजूद भी सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही। बिट्टू बहोत और मुख्य संगठनकर्ता व पूर्व प्रधान महेंद्र कुमार बिड़लान व वरिष्ठ उपप्रधान लक्की पुहाल ने कहा कि जायज मांगों को लागू नहीं किया जा रहा, जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश है।