हिसार/चरखी दादरी (हप्र/ निस) : राज्य स्तरीय कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन मेडिकल अग्रोहा के एडिशनल मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राजीव चौहान को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हरियाणा चिकित्सक गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम में एसीएस डॉ राजीव अरोड़ा व एडिशनल चीफ सेक्रेटरी व डायरेक्टर जनरल हेल्थ डॉ वीणा सिंह भी पर मौजूद रहे। महाराजा अग्रसेन मेडिकल एजुकेशन एंड साइंटिफिक रिसर्च सोसायटी की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल ने डॉ चौहान को बधाई देते हुए कहा कि यह न केवल अग्रोहा मेडिकल, बल्कि पूरे हिसार जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि हिसार से डॉ चौहान का इस पुरस्कार के लिए चयनित होना अग्रोहा मेडिकल का चिकित्सा क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रवैया प्रदर्शित करता है। चेयर पर्सन सावित्री जिंदल ने पूरे महाविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स, कॉलेज सीईओ एयर मार्शल डॉ आरके रान्याल, निदेशक डॉ अलका छाबड़ा, डीएम शमशेर मालिक व महाविद्यालय परिवार ने डॉ चौहान को शुभकामनाएं दी। प्रशासनिक निदेशक डॉ आशुतोष चौहान ने बताया कि डॉ राजीव चौहान स्वार्थ रहित रहकर पिछले 25 वर्षों से इस कॉलेज को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कोरोना काल में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन की मुहिम चलाते हुए चरखी दादरी को नंबर वन का स्थान दिलाने पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने चरखी दादरी के डिप्टी सीएमओ डा. आशीष मान को हरियाणा चिकित्सा गौरव अवार्ड से सम्मानित सम्मानित किया है।