भिवानी, 28 अप्रैल (हप्र)
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में तालाबों का जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसी के तहत प्रदेश में 111 तालाब निर्मल सरोवर योजना में शामिल किए हैं, इसमें भिवानी के 7 तालाबों का चयन किया गया है। इस योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक मई को सोनीपत से करेंगे। जिले में चयनित तालाबों पर सौंदर्यीकरण का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सरकार द्वारा निर्धारित किए गए कार्यक्रम के अनुसार निर्मल सरोवर योजना के तहत जिला में कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल बहल में पशुओं के वास्ते बनाए गए तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ करेंगे तथा वहीं से वे वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री के साथ जुड़ेंगे। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह चहड़कलां में बलवाना तालाब का, राज्यसभा सदस्य सुभाषचंद्र गांव चांग में आश्रम के पास तालाब का, राज्यसभा सदस्य डीपी वत्स गांव कलिंगा में डोभी तालाब का, बलियाली में कमाणा तालाब का विधायक बिशंभर वाल्मीकि, गांव मानहेरू में ब्राह्मणवाला तालाब का विधायक घनश्याम दास सर्राफ तथा गांव जीतवानवास के तालाब के जीर्णोद्धार का शुभारंभ विधायक किरण चौधरी द्वारा किया जाएगा।
जरूरत के अनुरूप होगी खुदाई
जिले में चिहिन्त किए गए पुराने तालाबों का निर्मल सरोवर योजना के तहत जीर्णोद्धार, सौंदर्यकरण किया जाएगा। जरूरत के अनुरूप इन तालाबों से पानी निकालकर उनकी खुदाई की जाएगी। तालाबों के चारोंं ओर पगडंडी बनाई जाएगी, जहां पर लोग सैर कर सकेंगे। पुराने घाट का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। तालाबों में शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए प्राकृतिक ढंग अपनाया जाएगा। तालाबों में पानी जाने वाले रास्ते पर पेड़ आदि लगाकर ऐसा बनाया जाएगा कि तालाब में गंदा पानी न जाए। पॉलीथीन, मिट्टी या कचरा को भी तालाब में जाने से रोका जाएगा जो पानी में बदबू होने का कारण बनता है। पानी की शुद्धता के लिए यहां आसपास क्षेत्र पौधे भी लगाए जाएंगे।