शाहाबाद मारकंडा, 27 अप्रैल (निस)
बिजली के कटों व अनियमित सप्लाई से परेशान किसानों ने आज सायं शाहाबाद के नजदीक कलसाना पावर हाउस का घेराव कर लिया और कहा कि यह घेराव तब तक जारी रहेगा जब तक कोई वरिष्ठ अधिकारी कोई ठोस आश्वासन नहीं देता।
यह जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन चढूनी के शाहाबाद ब्लॉक कार्यकारी प्रधान जसबीर सिंह मामूमाजरा ने कहा कि समय आ गया है जब किसानों को अपनी न्यायोचित मांगें पूरी करवाने तथा किसान की गौरवमयी परंपरा को मजबूती से सम्मानपूर्वक जारी रखने के लिए एकजुट होना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि गावों में एपी फीडर पर बिजली विभाग ने 7 घंटे बिजली देने का शैडयूल जारी किया है लेकिन यह बिजली कभी 40 मिनट आती है और कभी 50 मिनट।
उन्होंने कहा कि बिजली कटों के कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है और फसलें सूखने के कगार पर पहुंच गई हैं।
उन्होंने कहा कि बिजली विभाग किसानों को कोई सूचना नहीं देता कि किस समय बिजली आएगी व किस समय नहीं। बिजली कटों के कारण बिजली विभाग अपनी बिजली पूरी कर देता है लेकिन किसान को इसका कोई फायदा नहीं पहुंचता।
उन्होंने मांग की है कि बिजली विभाग एपी फीडर पर 7 घंटे निर्विघ्न बिजली उपलब्ध करवाए, नहीं तो किसान धरना प्रदर्शन एवं बिजली घरों का घेराव करने पर मजबूर होगा।
इस अवसर पर सुखवंत सिंह मामूमाजरा, भूषण राणा पूर्व सरपंच, गुरदयाल सिंह कलसानी, जगतार सिंह एवं प्रीतम सिंह मामूमाजरा, वीरेंद्र कुमार, गुरविंद्र, तेजेंद्र सहित अनेक किसान मौजूद थे।