राजपुरा, 19 मई (निस)
राजपुरा में पिछले लम्बे समय से नलों से सीवरेजयुक्त पीने का पानी आने की शिकायतों के चलते व वार्ड 21 में विगत में कुछ बच्चों की गंदा पानी पीने से हुई मौत के बाद लोगों को पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने के लिये विधायक नीना मित्तल ने आज पानी की नई पाइप लाइन डालने का शुभारंभ किया। पत्रकारों को मित्तल ने बताया कि मिर्च मंडी में पिछली सरकार के समय लोगों को गंदा पानी पीने के लिये मजबूर होना पड़ रहा था, जिसके चलते कई लोग बीमार हो गये थे और कुछ बच्चों की मौत भी हो गई थी। इसलिये लोगों को पीने का साफ पानी उपलब्ध करवाने के लिये नई पाइप लाइन डाली गई है।
उन्होंने बताया कि बहुत जल्द सभी कालोनियों में भी लोगों को गंदे पानी की समस्या से छुटकारा दिलाया जायेगा। इस मौके पर बिक्रमजीत सिंह कंडेवाला, महिंदर सिंह, रिटायर्ड डीएसपी दलीप सिंह एवं डाॅ. चरनकमल सहित अन्य मौजूद थे।