नयी दिल्ली (एजेंसी) : पिछले साल कोविड महामारी से निपटने के लिए संसाधन जुटाने की खातिर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीलैड) स्थगित किए जाने से सरकार को 6320 करोड़ रुपए की बचत हुयी। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन तथा योजना मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एमपीलैड से बचायी गयी राशि का उपयोग स्वास्थ्य क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के सुधार के लिए धन आवंटन को बढ़ाने, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन प्रदान करने और मुफ्त टीकाकरण के लिए किया जाता है। मंत्रिमंडल ने पिछले महीने एमपीलैड को बहाल करने की मंजूरी दे दी।