अम्बाला शहर, 5 दिसंबर (हप्र)
एसए जैन कॉलेज की एनएसएस इकाइयों ने जरूरतमद लोगों की सहायता के लिए विद्यार्थियों से प्रयोग किए जा सकने वाले पुराने वस्त्र एकत्रित किये और वितरित किए।
इसके लिए स्वयंसेवकों ने शहर के ऐसे स्थानों को चयनित किया जहां पर जरूरतमन्द लोग रहते हैं। फिर शनि मंदिर घेल रोड, हनुमान मंदिर नजदीक रेलवे स्टेशन, पुल के नीचे नजदीक अग्रसेन चौक और सेक्टर 8 नजदीक अनाज मंडी में स्वयंसेवकों ने वहां जाकर पुराने कपड़े वितरित किए। विद्यार्थियो ने ये वस्त्र अपने घर, आसपास के लोगों व स्टाफ सदस्यों से एकत्रित किये। कॉलेज प्राचार्या डॉ. आभा बंसल ने कहा कि देश में एक ऐसा भी वर्ग है जिनको मूलभूत जरूरतों के लिए जद्दोहद करनी पड़ती है। समर्थ लोग जिम्मेदारी के साथ ऐसे छोटे-छोटे कदम उठाकर उनकी सहायता कर सकते हैं। इस अभियान में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धर्मबीर, डॉ. नवलीन कौर, डॉ. सरोज रानी तथा प्रो. विजय गेंद व डॉ. सुरेश कुमार का योगदान रहा।