पंचकूला, 23 जनवरी (ट्रिन्यू)
58 साल की आयु तक गेस्ट टीचर्स की तरह रोजगार सुरक्षा प्रदान करने समेत कई मांगों को लेकर एक्सटेंशन लेक्चरर्स बारिश के बीच भी धरना दे रहे हैं। कार्यकारिणी सदस्य सरोज दहिया के अनुसार 26 जनवरी को ला धरना स्थल पर महिला एक्सटेंशन लेक्चरर्स खून से मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और राज्यपाल को पत्र लिखेंगी। धरने पर आज शेर सिंह, ईश्वर सिंह, सरोज दहिया, पूजा, गुंजन, रेखा, अल्का, मोना सैनी, सपना, अशोक, संदीप अरोड़ा शामिल हैं।
एसोसिएशन सदस्य शेर सिंह ने बताया कि हरियाणा के राजकीय महाविद्यालय में पिछले कई सालों से कार्यरत एक्सटेंशन ने 9 जनवरी को शांतिपूर्वक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का प्रयास किया था। हालांकि पुलिस ने लेक्चरर्स को हाउसिंग बोर्ड चौक के पास रोक लिया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री हाउस से प्रतिनिधिमंडल को यह आश्वासन दिया था कि जल्दी ही सभी मांगों का समाधान करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ बैठक कराई जाएगी, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी बैठक के लिए कोई निमंत्रण प्राप्त नहीं हुआ है। राज्य कार्यकारिणी सदस्य सरोज दहिया ने कहा कि जब तक हरियाणा सरकार एक्सटेंशन लेक्चरर्स की सभी मांगों का समाधान नहीं करती है, तब तक घर वापसी नहीं होगी।