चंडीगढ़, 18 मई (ट्रिन्यू)
प्रदेश के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने 4 जून से 13 जून तक होने जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि खिलाड़ियों और अन्य लोगों के लिए रहने, खाने-पीने की व्यवस्था के साथ-साथ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। इन खेलों का सफल आयोजन कर एक नया कीर्तिमान बनाना है, जिससे हरियाणा की मेजबानी यादगार रहे।
मुख्य सचिव बुधवार को चंडीगढ़ में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की तैयारियों के संबंध में गठित कार्यकारी समिति की पांचवी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। कौशल ने बैठक में उपस्थित अंबाला, कुरुक्षेत्र और पंचकूला के उपायुक्तों को निर्देश दिए कि जिन खेल परिसरों में यह खेल आयोजित किए जाने हैं, वहां अग्निशमन वाहन की तैनाती अवश्य की जाए। सुरक्षा की दृष्टि से सभी स्थानों पर पुलिस विभाग द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाए। साथ ही, सभी खेल परिसरों में पुलिस विभाग द्वारा डीएफएमडी, एचएचएमडी और एक्स-रे बैग स्कैनर मशीनें भी लगाई जाएं। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर खिलाड़ियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएं और इन स्थानों पर खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार सामग्री प्रदर्शित की जाए। कौशल ने कहा कि महिला खिलाड़ियों के रहने और शौचालय की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या न आए। जिन स्थानों पर महिला खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था की जाएगी वहां पर महिला सुपरवाइजर की तैनाती अनिवार्य रूप से की जाए।
मेडिकल सुविधा भी रहेगी उपलब्ध
खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के स्वास्थ्य देखभाल की दृष्टि से खेल परिसरों पर डॉक्टर, नर्स और फिजियोथैरेपिस्ट इत्यादि की तैनाती रहेगी। आपातकालीन स्थिति में अस्पतालों में भी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध रहेगी। दर्शकों के लिए और आकर्षक बनाने के लिए स्पोर्ट्स एक्सपो का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न खेलों पर आधारित पवेलियन बनाए जाएंगे।