चंडीगढ़, 29 जुलाई (ट्रिन्यू)
शिक्षा विभाग फील्ड में कार्यरत मिनिस्टि्रयल स्टाफ के कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची तय नहीं कर पा रही है। पिछले सात वर्षों से यह मामला लटका हुअा है। इससे नाराज़ हरियाणा एजुकेशन मिनिस्टि्रयल स्टाफ एसोसिएशन (हेमसा) ने 21 अगस्त को यमुनानगर स्थित शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के आवास पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
यहां बता दें कि शिक्षा विभाग ही ऐसा है, जिसने सबसे पहले शिक्षकों की ऑनलाइन ट्रांसफर की शुरुआत की थी। अधिकांश कर्मचारियों का ऑनलाइन डाटा भी शिक्षा निदेशालय के पास उपलब्ध है, लेकिन फिर भी वरिष्ठता सूची नहीं बन पाई। शिक्षा निदेशालय द्वारा 2015 में बनाई गई वरिष्ठता सूची को अभी तक अपडेट नहीं किया जा सका है।
एसोसिएशन ने इसके लिए विभाग के मंत्री, एसीएस व निदेशक को जिम्मेदार ठहराया है। हेमसा नेताओं ने कहा कि 17 मई को शिक्षा मंत्री ने हेमसा प्रतिनिधिमंडल को सूचित किया था कि वरिष्ठता सूची अपडेट हो चुकी है। शीघ्र फाइनल करके इसे जारी किया जाएगा। साथ ही, कहा था कि एनिवेयर में ट्रांसफर लिपिकों का समायोजन व पात्र कर्मियों की प्रमोशन बारे विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
इस मुद्दे को लेकर निदेशक ने हेमसा प्रतिनिधिमंडल के साथ 20 मई को बैठक करने का निर्णय भी लिया था। लेकिन बाद में ऐन-मौके पर बैठक को पहले 15 जुलाई और फिर 29 जुलाई के लिए स्थगित कर दिया।
शुक्रवार को होने वाली बैठक भी आगे टाल दी है। इससे कर्मचारियों में और भी नाराज़गी बढ़ी है। आगामी रणनीति के लिए शनिवार को कर्मचारी भवन, रोहतक में आपात बैठक बुलाई है।
बगैर देरी जारी की जाए वरिष्ठता सूची
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान सुभाष लाम्बा व महासचिव सतीश सेठी ने कर्मचारियों के हल्ला बोल प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार को वरिष्ठता सूची बिना देरी के जारी करनी चाहिए। शिक्षा विभाग के उदासीन रवैये की शिकायत संघ ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर और अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल को भी की है।