ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 22 जनवरी
हरियाणा पुलिस ने ‘हरियाणा क्लीन’ ऑपरेशन छेड़ दिया है। राज्य में गैर-कानूनी काम करने वालों के खिलाफ अब राज्य के सभी जिलों में मुहिम चलेगी। ड्रग माफिया के साथ अवैध शराब, जुआ और सट्टे में संलिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज के आदेशों पर पुलिस ने ‘ऑपरेशन क्लीन’ शुरू किया है। यह अभियान राज्य में लगातार जारी रहेगा।
विज ने कहा कि अब अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं होगा। अपराधियों से दो-टूक कहा कि गलत काम करना छोड़ दें या फिर हरियाणा को छोड़ दें। क्लीन हरियाणा अभियान के तहत रेंडम चैकिंग के लिए मुख्यालय स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया है। इस अभियान को सिरे चढ़ाने के लिए पंचकूला स्थित पुलिस मुख्यालय यानी डीजीपी स्तर पर तीन या चार टीमों का गठन होगा। ये टीमें प्रदेश के हर गांव, हर पुलिस थाना क्षेत्र में रेंडम जांच करेगी।
जिस थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार व अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोग पाए जाएंगे, तो उस थाना क्षेत्र के अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। इसके बाद डीजीपी रिपोर्ट तैयार करके सीधे गृह मंत्री को भेजेंगे। यह अभियान शुरू करने के साथ ही सभी जिलों के एसपी व पुलिस आयुक्तों को हिदायतें दी जा चुकी हैं। अब जिस भी एरिया में अवैध गतिविधियां चलती मिलेंगी तो संबंधित एसएचओ से लेकर डीएसपी व एसपी/सीपी तक सीधे जिम्मेदार होंगे। इन अधिकारियों के खिलाफ गृह मंत्री खुद ही एक्शन लेंगे। विज ने कहा, हार्डकोर क्रिमिनल जनता के बीच सॉफ्ट चेहरा लेकर सामने दिखाई देते हैं, ऐसे अपराधियों की पहचान करनी होगी। जुआ खेलने वाले, सट्टे का काम करने वाले, नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के साथ-साथ अवैध शराब बेचने वाले लोग हर शहर में होते हैं, जो समाज में कानून व्यवस्था को खराब करने का काम करते हैं। विज ने पुलिस अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि सभी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए काम करें। विज ने कहा कि अवैध कारोबार के माध्यम से जो धनराशि आती है उससे अवैध हथियार लेने का काम होता है। प्रदेश में गिरोह (गैंग) बनते हैं, जिससे प्रदेश की कानून-व्यवस्था खराब होती है।
15 दिन में दर्ज हुए 297 मामले
हरियाणा में पहली जनवरी से लेकर 15 जनवरी के दौरान अवैध हथियार की धरपकड़ के लिए चलाए अभियान के तहत कुल 297 मामले दर्ज किए गए। इतना ही नहीं, 323 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गुरुग्राम में कुल 54 मामले दर्ज किए और 54 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनसे 56 पिस्तौल/कट्टा और 25 कारतूस बरामद किए। फरीदाबाद में कुल 30 मामले दर्ज किए और 33 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 24 पिस्तौल/कट्टा और 11 कारतूस व 6 चाकू बरामद किए। अंबाला में 12 मामले दर्ज किए और 12 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे 8 पिस्तौल/कट्टा, 16 कारतूस व 3 चाकू बरामद किए। राज्य के अन्य जिलों में भी पुलिस ने इसी तरह से कार्रवाई की है।
जुआरियों-स्टोरियों से निपटने को 1038 टीमें
पुलिस ने 11 से 19 जनवरी तक जुआ, सट्टा, नशे के कारोबार और अवैध शराब में संलिप्त लोगों के खिलाफ मुहिम चलाई। इन लोगों से निपटने के लिए 1038 पुलिस टीमें मैदान में उतरीं। 5682 छापे मारे और 2446 मामले दर्ज किए। पुलिस ने 2664 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 27 लाख 31 हजार 709 रुपये नकद, 64 पिस्तौल व 64 कारतूस भी बरामद किए। 23 हजार 229 शराब की बोतलें बरामद की और 233.52 किलोग्राम गांजा बरामद किया। 337.36 ग्राम स्मैक, 2284.57 ग्राम हेरोइन भी पुलिस ने बरामद की।
प्रदेश के हर व्यक्ति की सुरक्षा के लिए पुलिस जवान लगाना तो संभव नहीं है लेकिन ऐसे हालात प्रदेश में पैदा कर देंगे कि बदमाशों में पुलिस के नाम का खौफ होगा। प्रदेश के लोगों को ‘क्लीन हरियाणा’ में सहयोग करना चाहिए ताकि प्रदेश को क्राइम-फ्री किया जा सके। हरियाणा में कानून-व्यवस्था की दृष्टि से अभी हमें उतनी सफलता नहीं मिली है, जितनी मिलनी चाहिए।
-अनिल विज, गृह मंत्री, हरियाणा