रेवाड़ी, 30 दिसंबर (निस)
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा है कि इफको ने किसानों के लिए उत्तम प्रकार के उर्वरक का उत्पादन किया है, जो फसलों के लिए अच्छा विकल्प है। नैनो तरल यूरिया पारंपरिक रूप से उपयोग किए जा रहे दानेदार यूरिया से सस्ता है तथा पर्यावरण के अनुकूल है। उन्होंने बृहस्पतिवार को गांव गुमीना में इफको की ओर से ‘नैनो तरल यूरिया और शुष्क खेती’ विषय पर आधारित विचार गोष्ठी एवं कंबल वितरण कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों को अब खेत में 45 किलोग्राम का बैग ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए यूरिया तरल की 500 एमएल बोतल ही काफी रहेगी। इस मौके पर जयप्रकाश, प्रशांत यादव, इफको के डा. पुष्पेंद्र वर्मा, डा. कपूर सिंह, ओमकार सिंह मौजूद थे।