नारनौल, 15 फरवरी (हप्र)
स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने सूचना के आधार पर भ्रूण लिंग जांच के आरोप में आनन्द कुमार को मोटरसाइकिल व पोर्टेबल अल्ट्रासाउण्ड मशीन सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार को सूचना मिली कि महेंद्रगढ़ व राजस्थान की सीमा पर भ्रूण लिंग जांच करने के लिए एक गिरोह सक्रिय है। जिला समुचित प्राधिकरण द्वारा नोडल अधिकारी डॉ. हर्ष चौहान पीएनडीटी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम में उप सिविल सर्जन डा. पवन यादव को भी शामिल किया गया। गठित टीम ने एक डिकॉय मरीज बनाया। भ्रूण लिंग गिरोह ने भ्रूण लिंग जांच के लिए मरीज से 60 हजार रुपए मांगे व मरीज को सोमवार शाम गांव दुलोठ अहीर, धर्मकांटा बुलाया।
वहां पर नकली मरीज केयर टेकर के साथ उपरोक्त समय पर पहुंची जहां पर राजस्थान के झुंझुनू जिला के भिर गांव के आनन्द कुमार नाम का व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर पहुंचा तथा नकली मरीज को व 60 हजार रुपए लेकर एक घंटे का कहकर लेकर चला गया। लगभग 2 धण्टे बाद जब नकली मरीज को वापस छोड़ने आया तो पीएनडीटी टीम व पुलिस ने आनन्द कुमार को मोटरसाइकिल और पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन सहित पकड़ लिया।