नयी दिल्ली, 11 नवंबर (एजेंसी)
अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के इस्तांबुल में होने वाली महिला विश्व चैंपियनशिप को मार्च 2022 तक स्थगित करने के बाद पूरी संभावना है कि भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) इस टूर्नामेंट की टीम का चयन करने के लिए ट्रायल का आयोजन करेगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन तुर्की के शहर में पहले 4 से 18 दिसंबर तक होना था और भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए सभी वजन वर्गों में राष्ट्रीय चैंपियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन को चुना था। एआईबीए ने राष्ट्रीय महासंघों को भेजे पत्र में कहा कि कोविड-19 के कारण वर्तमान में परिस्थितियां काफी मुश्किल हैं और वे टूर्नामेंट का आयोजन करके जोखिम नहीं ले सकते। विश्व चैंपियनशिप की दो बार की कांस्य पदक विजेता लवलीना को टोक्यो खेलों में उनके प्रदर्शन के आधार पर 70 किग्रा वर्ग में सीधे प्रवेश दिया गया था।