नयी दिल्ली, 3 सितंबर (एजेंसी)
स्पाइसजेट विमानन कंपनी के कर्मचारियों के एक वर्ग ने वेतन में कटौती के मुद्दे को लेकर दिल्ली हवाई अड्डे पर शुक्रवार सुबह हड़ताल की और बाद में कंपनी के अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद वे काम पर लौट गए। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस मसले के बारे में पूछे जाने पर स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर कंपनी की विमानन सेवा सुचारु रूप से चल रही है। प्रवक्ता ने कहा, ‘दिल्ली हवाई अड्डे पर कार्यरत कर्मचारियों का एक वर्ग कुछ मुद्दों को लेकर असंतुष्ट था और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात के बाद इसे सुलझा लिया गया है।’ उन्होंने कहा कि मसला सुलझा लिया गया है और कर्मचारी काम पर लौट आये हैं। सूत्रों ने बताया कि वेतन में कटौती को लेकर हड़ताल करने वाले कर्मचारियों की प्रबंधन से बात हुई है। कोविड-19 के कारण यात्रा पर प्रतिबंध के चलते स्पाइसजेट को वित्तीय घाटा उठाना पड़ रहा है, इसलिए कंपनी ने 2020 से अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती की है।