रेवाड़ी, 17 मई (हप्र)
सीआईए धारूहेड़ा की टीम ने बीती देर रात को अवैध रूप से शराब से भरा ट्रक लेकर जा रहे बाड़मेर के चालक नाथूराम को गिरफ्तार किया है। टीम ने ट्रक से शराब की 400 पेटियां बरामद की हैं। जो गुडग़ांव से राजस्थान और गुजरात में पहुंचाई जानी थी। सीआईए आरोपी से इस मामले में कड़ी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके नाथूराम को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को आज अदालत में पेश करके तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया है। चालक से पूछताछ की तो उसने लकड़ियों का ई-वे बिल पेश किया। जब टीम ने तिरपाल हटाकर देखा तो उसमें लकड़ी के नीचे शराब की पेटियां भरी हुई थी।
राजस्थान व गुजरात पहुंचानी थी शराब
सीआईए को सूचना मिली थी कि एक राजस्थान नंबर ट्रक में बड़ी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई है, जो जयपुर की तरफ जा रहा है। सूचना मिलने के बाद सीआईए की टीम ने दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर नाकाबंदी करके वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान एक ट्रक की जांच की गई तो उसमें अंग्रेजी शराब की 400 पेटी बरामद हुई। पूछताछ में चालक ने बताया कि उसे तो यह ट्रक सिरोही तक पहुंचाना था। आगे कौन कहां पर इसको लेकर जाता, उसे नहीं पता है।